बर्नपुर, 4 फरवरी 2025:ह= मारा संकल्प ने अमृत कृषि के सहयोग से "पेड़ की पत्तियों से कम्पोस्ट बनाने" पर एक ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। यह आईएसपी सेल, बर्नपुर के सहयोग से आयोजित पहला PSU प्रशिक्षण कार्यक्रम था।
विशेषज्ञ मार्गदर्शन में व्यावहारिक प्रशिक्षण
यह सत्र हमारा संकल्प कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसे सतत कृषि विशेषज्ञ श्री अंजनी कुमार सिन्हा (पूर्व जीएम, बोकारो स्टील प्लांट) द्वारा संचालित किया गया। उन्होंने कम्पोस्टिंग तकनीकों, जैविक खेती और पर्यावरण-संरक्षण के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी।
प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 95 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे:
✅ 22 अधिकारी – CISF
✅ हमारा संकल्प एवं महिला सशक्तिकरण अभियान के सदस्य
✅ छात्र एवं ISP सेल अधिकारी
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
🔹 श्री बिनोद कुमार – पूर्व सीजीएम, सीएसआर, सेल आईएसपी
🔹 श्री राजीव कुमार – पूर्व ईडी, सेल आईएसपी
🔹 श्री पवन सिंह – AGM, सेल आईएसपी
🔹 श्रीमती मुनमुन राय – अध्यक्ष, महिला समिति
🔹 श्री बलवंत सिंह – कम्पोस्टिंग इंचार्ज
🔹 सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य विशेषज्ञ
प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य
✔ मिट्टी में कार्बन की मात्रा बढ़ाना – जैविक पदार्थों से उर्वरता बढ़ाने के उपाय
✔ वैश्विक तापमान में कमी – पर्यावरण-अनुकूल जैविक खाद समाधान
✔ महिला सशक्तिकरण – महिलाओं को सतत कृषि में भागीदारी के लिए प्रेरित करना
✔ नंदी एवं देसी गायों का संरक्षण – जैविक खेती में स्थानीय नस्लों के योगदान को प्रोत्साहन
✔ भूजल स्तर का पुनर्भरण – जैविक कृषि तकनीकों से जल-संरक्षण
सफल प्रशिक्षण और हरित भविष्य की ओर एक कदम
प्रतिभागियों ने व्यावहारिक सत्र और संवादात्मक चर्चा के माध्यम से कम्पोस्टिंग और जैविक खेती की नवीनतम तकनीकों को सीखा। यह कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि पर्यावरण-संरक्षण और सतत कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।
"हमारा संकल्प" सतत कृषि और हरित भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है और इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भविष्य में भी करता रहेगा।
0 মন্তব্যসমূহ
ধন্যবাদ