कुल्टी में राष्ट्रीय मोदी वर्णवाल विकास संघ द्वारा निःशुल्क ग्रीष्मकालीन जलसेवा शिविर का शुभारंभ

 





कुल्टी — राष्ट्रीय मोदी वर्णवाल विकास संघ कुल्टी शाखा द्वारा कुल्टी रानीतालाब वर्क्स रोड मुख्य मार्ग के किनारे प्रथम वार ग्रीष्मकालीन निःशुल्क जलसेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। इस जलसेवा शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेल राइट्स के महाप्रबंधक उज्ज्वल मुखर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे, समाजसेविका चैताली राय तथा पीके चटर्जी सहित अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया।






इसके पश्चात सभी अतिथियों ने विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर एवं महाराज अहिवरन के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी प्रेमलाल वर्णवाल, महेंद्र मोदी, रवि मोदी, रघु मोदी, मनोज मोदी एवं अन्य सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का गुलाब का फूल एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।




शिविर के पहले दिन शरबत, चना, बताशा एवं शीतल जल का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में समाज की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लगभग 500 से अधिक लोगों को जलसेवा व खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान कुल्टी, बराकर एवं नियामतपुर से बड़ी संख्या में मोदी एवं वर्णवाल समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से मनोज मोदी, कार्तिक मोदी, सीताराम मोदी, चंदन मोदी, विनोद मोदी, दीप लाल वर्णवाल एवं राजू मोदी समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।





একটি মন্তব্য পোস্ট করুন

0 মন্তব্যসমূহ