बर्नपुर मिडटाउन क्लब ने आयोजित किया मेगा रक्तदान शिविर, 92 यूनिट रक्त संग्रहित

 


बर्नपुर: बर्नपुर मिडटाउन क्लब ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के सहयोग से एक भव्य मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आसनसोल जिला अस्पताल और बर्नपुर अस्पताल के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करना था।




इस पुनीत कार्य में सेल आईएसपी के पुरुष और महिला कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया
शिविर के अंत में कुल 92 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसे विभिन्न अस्पतालों को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बर्नपुर ब्लड डोनर्स वेलफेयर सोसाइटी के सचिव श्री प्रबीर धर, क्लब के निदेशक श्री हरजीत सिंह, श्री उत्पल सिन्हा, श्री मुमताज़ अहमद, एएमसी बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने इस सामाजिक पहल की सराहना की।


क्लब के महासचिव श्रीकांत सह ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि क्लब अपने सदस्यों के सहयोग से समाज में सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाने में सदैव अग्रणी रहेगा

একটি মন্তব্য পোস্ট করুন

0 মন্তব্যসমূহ