जामुड़िया । जामुड़िया बाजार के फैशन नामक कपड़े की दुकान में शुक्रवार की सुबह आग लगने की घटना घट गई. इसके साथ ही एक कॉस्मेटिक की दुकान और दो जूते की दुकानों में भी आग फैल गई, जिससे इलाके में खलबली मच गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बोरो चेयरमैन शेख शानदार ने बताया कि बाजार की एक कपड़े की दुकान में आग लगी. यह आग अन्य दुकानों तक फैल रही थी, घटना की सूचना पाकर दमकल के तीन इंजन मौके पर पहुंचे. इस औद्योगिक क्षेत्र के निजी कारखाने की दमकल गाड़ी है. विधायक हरेराम सिंह ने कहा था कि जामुड़िया में ही दमकल दफ्तर बनाया जाएगा, ताकि इस इलाके में आग लगने की घटना होने पर आसनसोल या रानीगंज से दमकल के आने का इंतजार न करना पड़े. शेख शानदार ने कहा कि बाईपास के किनारे स्वास्थ्य केंद्र के पास दमकल का दफ्तर बनाया जाएगा. माकपा के युवा नेता बिकास यादव ने कहा कि जामुड़िया में अग्निशमन केंद्र का न होना बहुत ही दुर्भाग्य कि बात है. कुछ दिनों पहले ही चंदा श्री नामक कपड़े की दुकान में भी भीषण आग लगी थी, इसके बावजूद भी प्रशासन के तरफ से कोई सटीक पहल नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
जामुड़िया म्युनिसिपालिटी को षड्यंत्र कर 2015 में आसनसोल कारपोरेशन में विलय कर दिया गया था. जामुड़िया के निवासियों तथा व्यवसायियों से कलकत्ता महानगर निगम के बराबर टैक्स वसूला जा रहा है, लेकिन सुविधाएं पंचायत स्तर के बराबर भी नहीं मिलती है. यहां के विधायक ने वादा किया था कि 1 साल के अंदर जामुड़िया में अग्निशमन केंद्र चालू हो जाएगा, अफसोस कि बात है कि उनके कार्यकाल के 4 साल बीत जाने के बावजूद भी जामुड़िया में अग्निशमन केंद्र नहीं बना. बबलू पोद्दार ने कहा कि एक कपड़े की दुकान में आग लगी थी. घटना की सूचना पाते ही दमकल के तीन इंजन मौके पर पहुंच गए. घटना में एक कपड़े की दुकान जलकर राख हो गई, जबकि एक कॉस्मेटिक्स की दुकान को भी आंशिक नुकसान हुआ है.
अजय खेतान ने कहा कि आग पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया गया, सभी का ही अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी. लेकिन असल कारण का पता नहीं चल सका है. रानीगंज के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पर लिया गया है. दमकल के तीन इंजन मौके पर पहुंची. जिन्होंने आग को नियंत्रित कर लिया, हालांकि वह अग्निकांड के कारण के बारे में कुछ पता नहीं चला है. एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी ने बताया कि यहां दमकल की तीन गाड़ियां उपस्थित थी, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. जामुड़िया में फायर ब्रिगेड दफ्तर बनाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विधायक भी चाहते हैं कि यहां फायर ब्रिगेड दफ्तर बनाया जाए, इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है. जब तक यह कार्यालय यहां पर नहीं बनता, तब तक जामुड़िया में जो कारखाने हैं, उनके दमकल इंजन को बुलाया जाएगा और आसनसोल व रानीगंज से दमकल की गाड़ियों को बुलाया जाएगा.
0 মন্তব্যসমূহ
ধন্যবাদ