अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, पश्चिम बंगाल प्रदेश द्वारा गर्मी की छुट्टियों के अवसर पर "गर्मी की छुट्टियों में ज्ञान का उत्सव" नामक छह दिवसीय निःशुल्क ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को घर बैठे रोचक एवं शिक्षाप्रद गतिविधियों के माध्यम से ज्ञानवर्धन कराना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष बिनीता जी अग्रवाल ने किया और इसे पूरी तरह से सफल बनाया। प्रदेश बाल विकास प्रमुख निधि जी पसारी ने इस वर्कशॉप के संचालक की भूमिका निभाई, वहीं सह प्रमुख के रूप में स्नेहा जी खेमानी ने सहयोग किया।
कैंप की शुरुआत गणेश वंदना, ॐ एवं समिति प्रार्थना से हुई। सभी राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उनके विचार भी साझा किए गए।
इन छह दिनों में बच्चों ने वैदिक मैथ्स, स्पीड राइटिंग, ब्रेन जिम, रिडल, क्विज, क्राफ्ट, स्टोरी टेलिंग, नॉन-फायर कुकिंग, ऐप यूसेज, फायर अलर्ट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से पॉट मेकिंग, प्लांटेशन, और मेडिटेशन जैसी कई रचनात्मक गतिविधियों का आनंद लिया।
प्रमुख प्रशिक्षकों में शामिल रहीं:
मधु जी डूमरेवाल (Excel Kids Asansol) – वैदिक मैथ्स
प्रीति खेमानी – ऐप्स जानकारी व पॉट मेकिंग
प्रियंका सेठ रॉय – AL ऐप, फायर अलर्ट
ऋचा गोयल – नॉन फायर कुकिंग
तनु तुलस्यान व सिद्धि सुल्तानिया – क्राफ्ट
बिन्दु जी भगत (Art of Living) – मेडिटेशन व मंत्र
प्रांतीय सचिव कंचन जी ने कार्यक्रम की सराहना की और आगे भी ऐसे आयोजन करने का वादा किया।
प्रदेश कोषाध्यक्ष नीलू अग्रवाल ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
425 बच्चों की भागीदारी इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण रही।
वरिष्ठ पदाधिकारीगण – शारदा लाखोटिया, रेखा लाखोटिया, बबीता बगड़िया, रेनू अग्रवाल, पुष्पा सिंघल, सरोज लोधा, मधुलिका सिंघानिया – की उपस्थिति ने बच्चों का उत्साह और भी बढ़ा दिया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी सभी बहनों को धन्यवाद दिया गया। क्विज प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
यह आयोजन बच्चों, अभिभावकों और समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल बनकर उभरा।
0 মন্তব্যসমূহ
ধন্যবাদ