चिरकुंडा के वार्ड नंबर 20 में कबाड़ी के गोदाम और कचरे की बदबू से लोग बेहाल, अवैध धंधे की भी आशंका






चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में स्थित घनी आबादी के बीच कबाड़ी का गोदाम और वहाँ से उठने वाली दुर्गंध स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इस कचरे को लेकर आए दिन लोगों में आपसी रंजिश भी बनी रहती है।


स्थानीय निवासियों ने चिरकुंडा थाने और नगर परिषद को कई बार लिखित शिकायत दी है, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। जहां एक ओर देशभर में स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर इस वार्ड के लोग कचरे और दुर्गंध के बीच रहने को मजबूर हैं।
सूत्रों के अनुसार, कबाड़ी के इस गोदाम की आड़ में अवैध लोहे का कारोबार भी चल रहा है, जिसमें स्थानीय पुरुष और महिलाएं शामिल हैं। यदि इस मामले की गहराई से जांच की जाए तो सच्चाई जल्द सामने आ सकती है।
इस संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






একটি মন্তব্য পোস্ট করুন

0 মন্তব্যসমূহ