कुल्टी में विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वेच्छा रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 🩸





विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मोदी वर्णवाल विकास संघ एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में, कुल्टी टाउन सोशल वेलफेयर एवं आसनसोल जिला अस्पताल के सहयोग से शनिवार को कुल्टी सम्मेलनी के समीप स्थित रवीन्द्र कला केंद्र में स्वेच्छा रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा कविगुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि सेल राइट्स के महाप्रबंधक उज्ज्वल मुखर्जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया।
रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय मोदी वर्णवाल विकास संघ एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन के संयुक्त रूप से 18 महिला एवं पुरुष रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।





इस अवसर पर कुल्टी इकाई के अध्यक्ष प्रेमलाल वर्णवाल, सचिव रवि मोदी, रघु मोदी, दीपक मोदी समेत अन्य समाजसेवियों और कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रिंकू चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर चौबे ने रक्तदाताओं को मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इसके अलावा, शिल्पांचल क्षेत्र में रक्तदान एवं समाजसेवा में सक्रिय कई संगठनों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख थे:आसनसोल जिला ब्लड बैंक, कुल्टी टाउन सोशल, वेलफेयर, कंज्यूमर राइट, उद्योग द मिशन, अग्निबीना, शिल्प चर्चा केंद्र, प्रतिध्वनि फाउंडेशन, प्रयास संस्था, मारवाड़ी युवा मंच (कुल्टी शाखा), ममता चैरिटेबल ट्रस्ट, किशोर कुमार फैन क्लब, आदि।




कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों में उज्ज्वल मुखर्जी, रंजना भट्टाचार्य, पौलमी कवि, चित्रकार सुमित गांगुली, सुरंजना मुखर्जी, इंद्राणी गुप्ता, राजेंद्र पोद्दार, अनूप सर्राफ, अशोक खेतान, मिठू मुखर्जी, सुमिरन बोस, असीम माजी, राज भट्टाचार्य, तपन सरकार सहित क्षेत्र के अन्य विशिष्टजन शामिल हुए।
इस आयोजन ने रक्तदान के प्रति जनचेतना और सामाजिक सहभागिता को मजबूती प्रदान की।





একটি মন্তব্য পোস্ট করুন

0 মন্তব্যসমূহ