बच्चों के लिए रोचक 'Know Your Currency' वर्कशॉप का सफल आयोजन — अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, पश्चिम बंगाल प्रदेश की पहल






अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, पश्चिम बंगाल प्रदेश के द्वारा "Know Your Currency" विषय पर एक दिवसीय निःशुल्क ऑनलाइन वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। गर्मी की छुट्टियों को बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक एवं रोचक बनाने के उद्देश्य से यह सत्र आयोजित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती बिनीता जी के सशक्त नेतृत्व में यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। उन्होंने हमेशा की तरह सभी को प्रेरित किया और मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम की संचालन भूमिका में रहीं प्रदेश बाल विकास प्रमुख निधि जी पसारी, जिनका योगदान अत्यंत सराहनीय रहा। उनके साथ उनकी सह प्रमुख स्नेहा जी खेमानी ने भी भरपूर सहयोग किया।
आज की ट्रेनर टीम रही Little Rainbow से अति जी बगड़िया और साक्षी जी बग्गा, जिन्होंने "Money & Currency" विषय को अत्यंत रोचक और सरल तरीके से बच्चों के सामने प्रस्तुत किया।बच्चों ने इस सत्र का भरपूर आनंद लिया और कई नए तथ्यों को जाना।



प्रदेश सचिव कंचन जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष नीलू जी अग्रवाल को भी आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।
निधि जी पसारी ने बताया कि इस वर्कशॉप में कुल 40 बच्चों ने भाग लिया। इस आयोजन में प्रदेश की वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं विभिन्न शाखाओं की बहनों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ।

कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।अंत में जिन बहनों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया, उन सभी को आयोजन समिति की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया गया।





একটি মন্তব্য পোস্ট করুন

0 মন্তব্যসমূহ