चिरकुंडा: रघुनाथ खरकिया आई हॉस्पिटल ने आयोजित किया 981वां निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर

 


चिरकुंडा के लायन्स क्लब रघुनाथ खरकिया मेमोरियल आई हॉस्पिटल ने रविवार को 981वां निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण अपनी आंखों की जांच कराने के लिए पहुंचे।



शिविर का उद्घाटन हॉस्पिटल के डायरेक्टर जगदीश अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि यह शिविर स्वर्गीय रघुनाथ खरकिया की 53वीं पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया है। पिछले 28 वर्षों से इस परंपरा का पालन किया जा रहा है, जिसमें हजारों जरूरतमंद लोगों की आंखों का इलाज और ऑपरेशन किया गया है।



डॉ. शांतनु देव ने जानकारी दी कि शिविर में आंखों की जांच के बाद जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया जाएगा, उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इसके साथ ही जिन मरीजों को अन्य नेत्र संबंधी समस्याएं पाई जाएंगी, उन्हें मुफ्त दवा और सलाह दी जाएगी।

अब तक 100 से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इस पहल का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों की मदद करना है जो आर्थिक कारणों से अपनी आंखों का इलाज कराने में असमर्थ हैं।

शिविर में डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने पूरी निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दीं। आयोजकों ने बताया कि आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन कर लोगों की मदद जारी रहेगी।


একটি মন্তব্য পোস্ট করুন

0 মন্তব্যসমূহ