एलआईसी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी भर्ती की मांग पर AIIEA की वाक-आउट हड़ताल

 




20 फरवरी को एक घंटे की हड़ताल, देशभर में प्रदर्शन का आह्वान

एलआईसी में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती और AIIEA (ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन) को मान्यता देने की मांग को लेकर 20 फरवरी 2025 (गुरुवार) को भोजनावकाश से पहले एक घंटे की वाक-आउट हड़ताल का ऐलान किया गया है।


AIIEA की कार्यसमिति की 7-9 दिसंबर 2024 को चेन्नई में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में एलआईसी में कर्मचारियों की तेजी से घटती संख्या पर गहरी चिंता जताई गई और प्रबंधन की ओर से लगातार आश्वासन मिलने के बावजूद भर्ती प्रक्रिया में कोई प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई।





बैठक में यह भी कहा गया कि 2700 रिक्तियां अभी तक नहीं भरी गई हैं और स्थायी चतुर्थ श्रेणी नौकरियों को आउटसोर्स किया जा रहा है, जिससे ग्राहक सेवा प्रभावित हो रही है। AIIEA ने 11 फरवरी 2025 को देशभर में ज्ञापन सौंपने और प्रदर्शन करने, फरवरी के तीसरे सप्ताह में एक घंटे की वाक-आउट हड़ताल, और मार्च 2025 के तीसरे सप्ताह में एक और एक घंटे की हड़ताल की योजना बनाई है।


AIIEA ने 20 फरवरी की हड़ताल को सफल बनाने के लिए देशभर के कर्मचारियों को संगठित होने और अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। इस निर्णय को अमल में लाने के लिए कतरासगढ़ शाखा के बेस सेक्रेटरी संतोष कुमार सिंह सहित सुकुमल मंडल, बिस्वजीत दास, मनीत सिंह, आशुतोष कुमार पाठक, भगीरथ मंडल, अमिताभ सेनगुप्ता, सोमेन सेनगुप्ता, अनेजीत सेन, जेमेश करकेटा, रामदेव उपाध्याय, बीरेंद्र कुमार समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

একটি মন্তব্য পোস্ট করুন

0 মন্তব্যসমূহ