कुल्टी में राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ का 7वां होली मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

 



मंगलवार रात कुल्टी के सेल कुल्टी क्लब सभागार में राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ, कुल्टी इकाई द्वारा सातवां होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और समाज के विशिष्ट वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।


समारोह का शुभारंभ मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे, महासचिव रिंकू चौबे और राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सीताराम मोदी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों और संघ के पदाधिकारियों ने महाराजा अहिवरन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया।




कार्यक्रम के प्रथम चरण में कुल्टी मोदी समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, कार्यक्रम के मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को भी बुके एवं उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल थे—
राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ, कुल्टी इकाई के अध्यक्ष – प्रेमलाल बरनवाल
राष्ट्रीय युवा सचिव (उखड़ा) – बीरेंद्र मोदी
पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष – सीताराम मोदी
कोषाध्यक्ष (नियामतपुर) – मनोज मोदी
इस अवसर पर संघ के उत्कृष्ट योगदान, सेवा एवं उपलब्धियों के लिए मदद फाउंडेशन की ओर से रवि शंकर चौबे को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया





सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष प्रेमलाल बरनवाल ने बताया कि सात साल पहले स्थापित यह समिति अब राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा संगठन बन चुकी है। समाज के सहयोग से हर महीने थोड़ा-थोड़ा करके तीन लाख रुपये की राशि एकत्रित की गई। इसी राशि को देखते हुए संघ के सचिव रवि मोदी एवं अध्यक्ष प्रेमलाल बरनवाल ने धर्मशाला निर्माण के लिए चार कट्ठा दो शतक सात डिसिमिल जमीन (मूल्य लगभग 8 लाख रुपये) दान दी
इसके अलावा, समाज के सहयोग से चारदीवारी निर्माण का कार्य भी पूरा किया गया। कुछ प्रमुख दानदाताओं ने आर्थिक
एक समाजसेवी ने गुप्त दान के रूप में कुआं निर्माण कराने की सहमति दी

कार्यक्रम में झारखंड के निरसा से आए जादूगर पवन मोदी ने अपनी अद्भुत जादूगरी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र मोदी ने किया। समापन समारोह में सौहार्द्र और प्रेम का प्रतीक होली मिलन आयोजित किया गया, जहां सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर अबीर और गुलाल के साथ फूलों की होली खेली
महिलाओं और छात्राओं ने सांस्कृतिक गीत, नृत्य, संगीत और भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लिया, और विजेताओं को सम्मानित किया गया
समाज के दानदाताओं को आभार व्यक्त किया गया
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ, कुल्टी इकाई के अध्यक्ष प्रेमलाल बरनवाल, सचिव रवि मोदी, कोषाध्यक्ष रघु मोदी, और कार्यकारिणी सदस्यों ने दानदाताओं का आभार व्यक्त किया





একটি মন্তব্য পোস্ট করুন

0 মন্তব্যসমূহ