आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया

 


आसनसोल: आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति एवं आसनसोल हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करना और समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित करना था।




इस अवसर पर प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुभाश्री सेठी (MBBS, MS - OBS & GYNAE, PDF - GYNAE ONCOLOGY) ने सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण, रोकथाम और इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान कई महिलाओं ने आवश्यक मेडिकल जांच भी करवाई

कार्यक्रम में हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल के सीईओ, डॉ. सुभाश्री सेठी और प्रबंधन समिति के श्री कमलेंदु मिश्रा को पुष्पगुच्छ एवं उत्तरीय भेंट कर सम्मानित किया गया





इस आयोजन में प्रांतीय संपादक मधु डुमरेवाल, प्रांतीय बाल विकास प्रमुख निधि पंसारी, उपाध्यक्ष रेखा गाड़ीवान, रजनी लोसलका, अमिता शर्मा, विनस खेमानी, प्रीति खेमानी, शीतल जालान, स्वीटी अग्रवाल, अनिता टिबरेवाल, सुनिता अग्रवाल एवं महिला सशक्तिकरण प्रमुख निर्मला गुटगुटिया सहित कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं

इस सफल आयोजन के माध्यम से समिति ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समय-समय पर जांच कराने का संदेश दिया। समिति ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा











একটি মন্তব্য পোস্ট করুন

0 মন্তব্যসমূহ