गर्मी से राहत के लिए आसनसोल के कुमारपुर में प्याऊ का आयोजन, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सराहनीय पहल

 




इस वर्ष तेज गर्मी की आशंका को देखते हुए आज आसनसोल के कुमारपुर इलाके में मनोज सिनेमा हॉल के सामने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, आसनसोल शाखा की ओर से एक प्याऊ की स्थापना की गई। इस अवसर पर संगठन की प्रांतीय संपादक मधु डूमरेवाल, उपाध्यक्ष रेखा गाढ़िवान, सचिव कामता खेमका, कोषाध्यक्ष चित्रलेखा मखरिया, निधि पसारी समेत कई सदस्याएं उपस्थित थीं।




इस कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति पवन गुटगुटिया, वार्ड पार्षद दिलीप बड़ाल, अशोक खेमका और गौरव मथानी भी विशेष रूप से मौजूद थे। प्याऊ पर राहगीरों को ठंडा शरबत, चना, गुड़, बताशा और खीरा वितरित किया गया।
मधु डूमरेवाल ने बताया कि उनका संगठन हर साल गर्मियों में इस तरह की सेवा का आयोजन करता है और इस वर्ष भी बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्याऊ लगाया गया है। यह सेवा अगले एक महीने तक जारी रहेगी, और यदि गर्मी और बढ़ती है तो इसकी अवधि भी बढ़ाई जाएगी।



उद्योगपति पवन गुटगुटिया ने संगठन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह ये महिलाएं समाज सेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहती हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे संगठन के हर सामाजिक कार्य में साथ खड़े रहेंगे।
पार्षद दिलीप बड़ाल ने भी महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि अपने घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज सेवा में इनका योगदान प्रेरणादायक है। ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।









একটি মন্তব্য পোস্ট করুন

0 মন্তব্যসমূহ