रामनवमी के पावन अवसर पर कुल्टी में पारंपरिक रावण पुतला दहन कार्यक्रम बड़े धूमधाम और सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। श्री श्री महावीर अखाड़ा एवं उत्तरी कोइरी पाड़ा द्वारा सेल के बेकरी ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा भव्य आतिशबाजी और भक्ति संगीत के साथ रावण दहन। इस मौके पर कुल्टी विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार, बोरो चेयरमैन शताब्दी भंडारी, मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे, पार्षद लालन मेहरा समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। आयोजकों ने सभी विशिष्ट अतिथियों को पगड़ी और बैच पहनाकर सम्मानित किया।
श्री श्री महावीर अखाड़ा उत्तरी कोइरी पाड़ा कुल्टी के अध्यक्ष परमेश्वर महतो, उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, सचिव राम प्रसाद महतो समेत पूरी समिति ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
रावण दहन के पूर्व कुल्टी के विभिन्न इलाकों—6 नंबर गेट, रानीतलब, तीनदौड़ा, सियाडांगल, केंदुआबाजार आदि से आए अखाड़ों ने मिलकर झांकी और लाठी प्रदर्शन किया, जिससे माहौल भक्तिमय और रोमांचक बन गया।
पूरे आयोजन के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कुल्टी थाना क्षेत्र के सभी अखाड़ा स्थलों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।
0 মন্তব্যসমূহ
ধন্যবাদ