बर्नपुर मीडिया एकादश क्रिकेट टीम की ओर से रविवार को शांतिनगर स्थित अमन पैलेस में एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथियों में पीएफ आयुक्त एवं "हमारा संकल्प" संस्था के संस्थापक अजय कुमार सिंह, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र, कहकशा रियाज, गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा, तृणमूल माइनॉरिटी सेल के जिलाध्यक्ष एस एम हसन, बर्नपुर क्रिकेट क्लब के सचिव राजू पटेल, आसनसोल रेफरी एसोसिएशन के जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, हीरापुर थाना के एसआई अतनु नाग और तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहिद परवेज शामिल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जहां सभी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सभी अतिथियों ने पत्रकारों के समाज में योगदान की सराहना की और निष्पक्ष एवं साहसिक पत्रकारिता को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर बर्नपुर मीडिया एकादश क्रिकेट टीम के सदस्यों द्वारा बर्नपुर प्रेस क्लब के गठन की औपचारिक घोषणा की गई।
अतिथियों ने केक काटकर और प्रेस क्लब का लोगो लॉन्च कर इस पहल का उद्घाटन किया। सभी ने इस नई पहल के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में बर्नपुर क्षेत्र के कई प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्रतिनिधियों के साथ-साथ खेल प्रेमी और स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
बर्नपुर प्रेस क्लब के गठन को क्षेत्र में पत्रकारिता के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
0 মন্তব্যসমূহ
ধন্যবাদ