जामुड़िया :-जामुड़िया के विभिन्न इलाकों में शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर गुरुवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। वार्ड संख्या 4 के बाईपास रोड, 6 नंबर मुस्लिम मोहल्ला, बाटा मोड़, थाना मोड़, काली मंदिर, वार्ड 1 अंतर्गत रेल लाइन के पास और ग्वालापाड़ा के लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सुबह करीब 9 बजे शुरू हुआ और इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि वे लंबे समय से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने कई बार जामुड़िया बोरो 1 के चेयरमैन व स्थानीय पार्षद शेख शानदार से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण वे बोतलबंद पानी नहीं खरीद सकते और गंदे पानी के कारण उनके परिजन बीमार हो रहे हैं।
वहीं, इस मुद्दे पर चेयरमैन शेख शानदार ने बताया कि अजय नदी स्थित दरबारडांगा प्रोजेक्ट में टीडीएस की गड़बड़ी के कारण पानी प्रदूषित हो गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कार्य चल रहा है और एक नया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है, जो अगले 7 से 10 दिनों में चालू हो जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि खदानों का गंदा पानी अजय नदी में मिल रहा है, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। बीरभूम से भी अजय नदी में गंदगी आ रही है।
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक सिर्फ आश्वासन मिला है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इसलिए वे इस प्रचंड गर्मी में भी सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं।
0 মন্তব্যসমূহ
ধন্যবাদ